
कछवा में सीओ सदर अमर बहादुर के स्थानांतरण पर आयोजित हुआ विदाई समारोह
कछवा (मिर्जापुर)। कछवा व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष के आवास पर सीओ सदर अमर बहादुर के लालगंज स्थानांतरण के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समारोह में व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष कछवा एवं अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक कछवा अमरजीत चौहान, चौकी प्रभारी कछवा विनय कुमार दूबे सहित क्षेत्र के वरिष्ठ एवं युवा नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि सीओ सदर अमर बहादुर ने अपने कार्यकाल के दौरान कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के साथ आमजन के बीच विश्वास कायम किया। उनकी कार्यशैली, निष्पक्षता और त्वरित निर्णयों की सराहना करते हुए सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर अजय कुमार उपाध्याय एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत कछवा (मिर्जापुर) एवं प्रदेश मंत्री उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, लखनऊ ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के अंत में स्मृति चिन्ह भेंट कर सीओ सदर अमर बहादुर को सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई।















