16 गुमशुदा मोबाइल बरामद ,आपके मोबाइल खो जाए तो क्या करना चाहिए देखें पूरी खबर

कछवां पुलिस ने 16 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर स्वामियों को सौंपे
मीरजापुर। थाना कछवां पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए गुम अथवा खोए हुए 16 मोबाइल फोन को सुरक्षित बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया।

यह कार्रवाई पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में की गई।
पुलिस द्वारा मोबाइल फोन वापस मिलने पर सभी स्वामी थाना कछवां पहुंचे और मीरजापुर पुलिस के उच्चाधिकारियों एवं थाना कछवां पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। मोबाइल पाकर स्वामियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि मोबाइल गुम होने की स्थिति में तुरंत नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं अथवा प्ले स्टोर से UPCOP एप डाउनलोड कर ई-एफआईआर पंजीकृत करें। साथ ही गुम मोबाइल में लगे सिम को बंद कराकर उसी नंबर से नया सिम निकलवाएं। इसके अलावा गूगल पर CEIR पोर्टल (संचार साथी) पर जाकर मोबाइल का विवरण, खरीद का बिल, गुम होने का स्थान (थाना व जनपद सहित) और मोबाइल धारक का विवरण भरें। CEIR पोर्टल के माध्यम से मोबाइल के IMEI नंबर को ब्लॉक किया जा सकता है, जिससे उसके दुरुपयोग को रोका जा सके।
इस अभियान में थाना कछवां पुलिस टीम की अहम भूमिका रही, जिसमें प्रभारी निरीक्षक अमरजीत चौहान, वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार तथा आरक्षी नितेश सिंह सहित पुलिस टीम शामिल रही।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें