
पुलिस को देखते ही गोवंश से लदी ट्रक नाले में पलटी, घबराया चालक मौके से फरार
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को देखकर गोवंश से लदी एक ट्रक अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। पुलिस की मौजूदगी से घबराए चालक के हाथ-पांव फूल गए और तेज रफ्तार ट्रक पर से उसका नियंत्रण पूरी तरह छूट गया।
सूत्रों के अनुसार ट्रक में लगभग 25 से 30 गोवंश ठूंस-ठूंस कर लदे हुए थे। बताया जा रहा है कि संदिग्ध अवस्था में जा रही ट्रक पर जब पुलिस की नजर पड़ी तो उसे रोकने का प्रयास किया गया। खुद को घिरता देख चालक ने रफ्तार बढ़ा दी, लेकिन कुछ ही दूरी पर संतुलन बिगड़ने से ट्रक नाले में पलट गई।
हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। मौके का फायदा उठाते हुए चालक अंधेरे का सहारा लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोवंश को सुरक्षित बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की गई।
पुलिस ट्रक के नंबर और अन्य साक्ष्यों के आधार पर फरार चालक की तलाश में जुटी है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।















