मिर्जापुर में16 जनवरी को तीन घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

33 केवी लाइन निर्माण कार्य को लेकर 16 जनवरी को तीन घंटे बिजली आपूर्ति बाधित
मीरजापुर। अधिशासी अभियंता, विद्युत माध्यमिक कार्य खंड फतहाँ, मीरजापुर द्वारा जारी सूचना के अनुसार जनपद मीरजापुर अंतर्गत बिजनेस प्लान 2024–25 के तहत 33 केवी जंगीरोड लाइन के निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस क्रम में पुरानी लोडिंग वाली 33 केवी जंगीरोड लाइन के तार बदले जाने तथा डीपी पर सेपरेशन कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
निर्माण कार्य को सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए 33 केवी विद्युत उपकेंद्र नटवा से निर्गत 33 केवी विद्युत उपकेंद्र लोडिंग पोषक पर शटडाउन लिया जाना आवश्यक है। इसी कारण दिनांक 16 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उक्त उपकेंद्र से निर्गत समस्त 11 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत विभाग ने सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील की है कि निर्धारित अवधि के दौरान पानी व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व से सुनिश्चित कर लें तथा विभागीय कार्य में सहयोग प्रदान करें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें