मकर संक्रांति पर एसडीएम सदर ने घाटों का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार (IAS) के आदेशानुसार एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अजय कुमार सिंह के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र ने मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर विन्ध्याचल, हरसिंगपुर, मल्लेपुर एवं चिल्ह क्षेत्र के गंगा घाटों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर ने घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, नाव संचालन, गोताखोरों की तैनाती एवं भीड़ प्रबंधन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि स्नान पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो तथा श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सुचारु सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
एसडीएम ने घाटों पर तैनात पुलिस एवं प्रशासनिक टीम को सतर्क रहने के निर्देश देते हुए कहा कि आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम पहले से सुनिश्चित किए जाएं। निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं से भी संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी गईं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए गए।
प्रशासन की ओर से मकर संक्रांति स्नान पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें