
मीरजापुर में अंतरराज्यीय गांजा तस्करी का खुलासा, 28 किलो गांजा व कार समेत दो तस्कर गिरफ्तार
खबर:
मीरजापुर जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम ने सघन वाहन चेकिंग के दौरान अंतरराज्यीय गांजा तस्करी का खुलासा करते हुए लगभग 20 लाख रुपये कीमत के अवैध गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को भी पुलिस ने सीज कर दिया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर/सदर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। दिनांक 16 जनवरी 2026 को थाना कोतवाली देहात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर छितपुर मोड़ बरकछा के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान कार में 27 बंडलों में छिपाकर रखा गया कुल 28.135 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है। मौके से कार सवार भूपेन्द्र पटेल निवासी जनपद जौनपुर और रामचरन वर्मा निवासी जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर प्रतापगढ़ में मांग के अनुसार सप्लाई करते थे। प्रत्येक सप्लाई पर उन्हें करीब 10 हजार रुपये मिलते थे, जिससे वे अपने खर्च और सुख-सुविधाओं को पूरा करते थे।
इस मामले में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0-23/2026 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को न्यायालय भेजने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं गांजा तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।















