
एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एवं डायग्नोस्टिक के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि
एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एवं डायग्नोस्टिक, चुनार, में चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में क्रिटिकल केयर व पेन मैनेजमेंट विशेषज्ञ डॉ विनीत ओझा, फिजीशियन डॉ अंकुश प्रकाश, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ गणेश प्रसाद, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल सिंह, जनरल एवं लपरोस्कोपी सर्जन प्रो डॉ उदय, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव सिंह एवं आयुर्वेदिक चिकिसकों प्रो डॉ प्रवीन राय एवं डॉ गौरी चौहान,
कायचिकित्सा, डॉ यशपाल, बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ निलेश, शल्यतंत्र द्वारा एबीजी – धमनी रक्त गैस जांच की सुविधा हेतु स्थापित संयंत्र का शुभारंभ फीता काट कर किया गया। आईसीयू या ऑक्सीजन या वेंटिलेटर पर भर्ती मरीजों की स्थिति पर लगातार नज़र रखने में सहायक एबीजी जांच सुविधा से चिकिसकों तुरंत मरीजों का सटीक एवं बेहतर उपचार संभव है। सांस लेने में तकलीफ होने पर शरीर को ऑक्सीजन सही मात्रा, फेफड़ों की बीमारी जैसे दमा, सांस की पुरानी समस्या, निमोनिया आदि में बीमारी की गंभीरता जानने में मदद मिलती है,
और अचानक बेहोशी, कमजोरी या शॉक की स्थिति में डॉक्टर तुरंत सही इलाज तय कर पाते हैं। साथ ही ऑपरेशन से पहले और बाद मरीज की सांस व शरीर की हालत समझने के लिए यह अत्यंत उपयोगी जाँच है।
एपेक्स के चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह ने अवगत कराया कि यह जांच तुरंत हो जाती है और इससे डॉक्टर समय रहते सही फैसला ले पाते हैं, जिससे इलाज सुरक्षित और प्रभावी होता है।















