
दो पीड़िताओं की तहरीर पर धर्म परिवर्तन के गंभीर आरोप, दो अभियुक्त गिरफ्तार, चार जिम सील
मीरजापुर। थाना कोतवाली देहात पर दो अलग-अलग पीड़िताओं द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर गंभीर आरोपों का मामला सामने आया है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि कुछ युवक पहले दोस्ती कर पीड़िताओं को बरगलाते थे और बाद में धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बना रहे थे। प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल अभियोग पंजीकृत किया।
क्षेत्राधिकार सदर के नेतृत्व में एसओजी, थाना कोतवाली कटरा, नगर एवं कोतवाली देहात सहित कुल चार टीमों का गठन कर घटना के अनावरण के निर्देश दिए गए। विवेचना के क्रम में दिनांक 20 जनवरी 2026 को घटना में शामिल अभियुक्त मोहम्मद शेख अली आलम निवासी थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर तथा फैजल खान निवासी थाना कोतवाली शहर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से मोबाइल फोन एवं अन्य डिजिटल साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। साक्ष्यों के आधार पर दो अन्य अभियुक्त जहीर एवं सादाब को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। विवेचना के दौरान यह भी सामने आया कि अभियुक्त जहीर केजीएन-01 जिम का संचालक है तथा केजीएन-02, केजीएन-03 और आयरन फायर जिम से भी अभियुक्तों का लगातार संपर्क रहा है। पीड़िताएं पूर्व में केजीएन जिम में जाया करती थीं।
घटना की संवेदनशीलता तथा साक्ष्य संकलन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा उक्त सभी जिमों को सील करा दिया गया है। पुलिस पूरे प्रकरण की गहनता से सभी पहलुओं पर विवेचना कर रही है। मामले में जो भी अभियुक्त संलिप्त पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्रवाई की जाएगी।















