
दो अलग-अलग साइबर ठगी मामलों में मीरजापुर पुलिस ने ₹32 हजार पीड़ितों के खातों में कराए वापस
मीरजापुर, 21 जनवरी 2026
थाना कोतवाली कटरा साइबर सेल टीम द्वारा दो अलग-अलग साइबर ठगी की घटनाओं में पीड़ितों से ठगी गई कुल ₹32,000 की धनराशि सफलतापूर्वक उनके खातों में वापस कराई गई है।
पहला मामला दिनांक 03 जुलाई 2025 का है, जिसमें चेतगंज इमामबाड़ा थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र निवासी मोहन लाल के साथ फोनपे बिजनेस का अधिकारी बनकर ठगों द्वारा ऑफर का प्रलोभन देकर कुल ₹58,688 की साइबर ठगी की गई थी। वहीं दूसरा मामला दिनांक 07 जनवरी 2026 का है, जिसमें हयात नगर थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र निवासी नासरीन बानो के साथ शॉपसी एप्लीकेशन के माध्यम से रिफंड के नाम पर गूगल से प्राप्त कस्टमर केयर नंबर के जरिए लिंक भेजकर ₹2,000 की ठगी की गई थी।
दोनों मामलों में पीड़ितों द्वारा एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत प्राप्त होने के बाद थाना कोतवाली कटरा साइबर सेल टीम द्वारा प्रकरणों की जांच प्रारंभ की गई। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में साइबर सेल टीम ने संबंधित बैंक एवं मर्चेंट से समन्वय स्थापित कर जांच को आगे बढ़ाया।
जांच के दौरान साइबर सेल टीम द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए नासरीन बानो के ₹2,000 तथा मोहन लाल के ₹30,000, कुल ₹32,000 की धनराशि पीड़ितों के खातों में वापस कराई गई। खाते में धनराशि वापस प्राप्त होने पर पीड़ितों ने थाने पर उपस्थित होकर मीरजापुर पुलिस के उच्चाधिकारियों एवं साइबर सेल टीम की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर साइबर सेल टीम द्वारा पीड़ितों को साइबर जागरूकता अभियान के तहत ऑनलाइन ठगी से बचाव के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई तथा उन्हें भविष्य में सतर्क रहने और अन्य लोगों को भी साइबर ठगी के प्रति जागरूक करने की अपील की गई।















