
मीरजापुर। दिनांक 21/22 जनवरी 2026 की रात्रि में थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्रामसभा ददरी में स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को कुछ अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी एवं थाना लालगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस द्वारा ग्रामीण जनों के सहयोग से क्षतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना लालगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
घटनास्थल पर पुलिस बल की मौजूदगी में कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनी हुई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है।















