सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर में कब-बुलबुल का दो दिवसीय शिविर संपन्न

सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर में कब-बुलबुल का दो दिवसीय शिविर संपन्न
सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर परिसर में 21 और 22 जनवरी को कक्षा IV एवं V के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय “कब-बुलबुल (स्काउट एवं गाइड) शिविर” का सफल आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य छात्रों में साहस, अनुशासन, टीम वर्क तथा नेतृत्व क्षमता का विकास करना रहा।
शिविर के दौरान विद्यार्थियों ने टेंट निर्माण, रोप क्लाइम्बिंग सहित विभिन्न साहसिक एवं रचनात्मक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। समूहों में कार्य करते हुए छात्रों ने सहयोग, समन्वय और समस्या-समाधान जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशलों का प्रदर्शन किया। इन गतिविधियों ने छात्रों के आत्मविश्वास और नेतृत्व गुणों को सुदृढ़ किया।
पूरे शिविर में उत्साह, जिज्ञासा और सक्रिय सहभागिता का माहौल बना रहा, जिससे यह अनुभव विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक के साथ-साथ यादगार भी बन गया। समापन सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन कब एवं तीन बुलबुल को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यालय की समग्र शिक्षा नीति का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जहाँ अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण, जीवन कौशल और अनुभवात्मक शिक्षण पर विशेष बल दिया जाता है। विद्यालय परिवार ने अभिभावकों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक आयोजनों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें