
मिर्जापुर,
चुनार, मिर्जापुर: एपेक्स ट्रस्ट इंस्टिट्यूट, चुनार के प्रांगण में आयुर्वेदिक, फार्मेसी, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेजों द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती के पूजन के साथ वसंत पंचमी पर्व श्रद्धा पूर्वक पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर एपेक्स ट्रस्ट इंस्टिट्यूट के डीन एवं फार्मेसी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. सुनील मिस्त्री, आयुर्वेद कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. पी.के. सिंह, एकेडमिक हेड प्रो. डॉ. पी.के. राय एवं एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. गोपी एस.एस. द्वारा विधिवत हवन-पूजन कर माँ सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में बी.ए.एम.एस., फार्मेसी, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं के साथ कॉलेज के फैकल्टी सदस्य, चिकित्सक एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एपेक्स के चेयरमैन प्रो. डॉ. एस.के. सिंह ने सभी को वसंत पंचमी पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।















