मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शनार्थियों को महाप्रसाद के रूप में मिलेगा फलदार पौधा

मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शनार्थियों को महाप्रसाद के रूप में मिलेगा फलदार पौधा
मीरजापुर, 23 जनवरी 2026।
मां विंध्यवासिनी देवी धाम, विंध्याचल में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर दर्शनार्थियों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने की एक अभिनव पहल की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मां विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण में फलदार पौधों के महाप्रसाद वितरण काउंटर का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्र, विंध्याचल मंडल के मंडलायुक्त राजेश प्रकाश तथा जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार द्वारा फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त राजेश प्रकाश ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा लिया गया यह निर्णय अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायक है। उन्होंने बताया कि मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अब मौसम के अनुरूप निःशुल्क फलदार पौधे महाप्रसाद के रूप में प्रदान किए जाएंगे। भविष्य में मौसम के अनुसार फल एवं सब्जियों के पौधों का भी वितरण किया जाएगा। यह व्यवस्था पूरी तरह निःशुल्क होगी और निरंतर जारी रहेगी। जिन श्रद्धालुओं के पास पौधारोपण की सुविधा है, उन्हें मंदिर परिसर में स्थापित काउंटर के माध्यम से पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे।
जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कहा कि वृक्षों का पर्यावरणीय और धार्मिक दोनों दृष्टियों से विशेष महत्व है। पौराणिक मान्यताओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि दस पुत्रों के पालन से जो पुण्य मिलता है, वह एक कन्या के पालन से प्राप्त होता है और दस कन्याओं के पालन के बराबर पुण्य एक वृक्ष को रोपित कर उसका संरक्षण एवं पोषण करने से मिलता है। उन्होंने कहा कि मां के आशीर्वाद के प्रतीक स्वरूप दर्शनार्थियों को यह पौधे महाप्रसाद के रूप में प्रदान किए जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत बसंत पंचमी के शुभ दिन से की गई है और यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।
जिलाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। शीतकाल में दर्शनार्थियों के लिए अलाव एवं हीटर की व्यवस्था की गई थी। आने वाले समय में आवश्यकता के अनुसार सुविधाओं में और विस्तार किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को सुगम एवं सुरक्षित दर्शन की सुविधा मिल सके।
फलदार पौधों के वितरण की व्यवस्था उप निदेशक उद्यान, मीरजापुर के माध्यम से की गई है। कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह एवं उप निदेशक उद्यान मेवा राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें