ओवररेटिंग की शिकायत पर शराब की दुकान पर छापेमारी, FIR के निर्देश

ओवररेटिंग की शिकायत पर शराब की दुकान पर छापेमारी, FIR के निर्देश
मीरजापुर,
जिलाधिकारी मीरजापुर पवन कुमार गंगवार के आदेश पर उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र ने थाना कछवां क्षेत्र के महमलपुर स्थित देशी शराब की दुकान पर शुक्रवार की रात छापेमारी की। यह कार्रवाई शासन को प्राप्त ओवररेटिंग की शिकायत के आधार पर की गई।
उपजिलाधिकारी सदर द्वारा रात्रि लगभग 7:50 बजे की गई इस छापेमारी में जिला आबकारी अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर मुनीन्द्र पाल सिंह, थाना प्रभारी कछवां, नायब तहसीलदार मझवां तथा आबकारी निरीक्षक सदर भी मौजूद रहे।
जांच के दौरान दुकान के स्टॉक एवं विक्रय रजिस्टर में कई स्थानों पर ओवरराइटिंग और कटिंग पाई गई। रजिस्टरों में अत्यधिक कटिंग तथा संदिग्ध विक्रय गतिविधियों के साक्ष्य मिलने पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी सदर ने संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
उपजिलाधिकारी सदर के आदेश पर आबकारी निरीक्षक सदर द्वारा थाना कछवां में एफआईआर की कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई से जनपद के शराब विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें