
जिम कांड के मुख्य आरोपी इमरान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, जेल जाते वक्त लगाया साजिश का आरोप
मीरजापुर।
चर्चित जिम धर्मांतरण कांड के मुख्य आरोपी इमरान को पुलिस कस्टडी अवधि समाप्त होने के बाद रविवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। आदेश के बाद आरोपी को जिला कारागार भेज दिया गया।
कोर्ट परिसर से जेल ले जाते समय इमरान ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में इस पूरे मामले को राजनीतिक साजिश करार दिया। आरोपी ने दावा किया कि एक समाजवादी पार्टी के नेता ने उसके खिलाफ षड्यंत्र रचकर उसे फंसाया है। हालांकि इमरान ने एक सपा युवा नेता का नाम स्पष्ट रूप से लिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के बयान को मामले की विवेचना का हिस्सा माना जाएगा, लेकिन जांच तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर ही आगे बढ़ेगी। पुलिस के अनुसार, इमरान पर युवतियों को दोस्ती के बहाने जाल में फंसाने, फिर धर्म परिवर्तन के लिए मानसिक दबाव बनाने जैसे गंभीर आरोप हैं। इस मामले में अब तक कई अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।
कोर्ट में पेशी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि मामले की गंभीरता और सामाजिक संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजना आवश्यक है।















