मीरजापुर पुलिस लाइन में 77वें गणतंत्र दिवस पर भव्य परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

मीरजापुर पुलिस लाइन में 77वें गणतंत्र दिवस पर भव्य परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
मीरजापुर। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन मीरजापुर में भव्य परेड एवं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें पुलिसकर्मियों, स्कूली बच्चों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही।
गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पुलिस लाइन परिसर को रंग-बिरंगे फूलों, गुब्बारों एवं आकर्षक रंगोलियों से सजाया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग की विभिन्न शाखाओं द्वारा अनुशासित एवं आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया गया, वहीं स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल रहे, जिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी। इसके उपरांत उन्होंने परेड का मान-प्रणाम ग्रहण किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने परेड कमांडर प्रथम गायत्री यादव (क्षेत्राधिकारी लाइन) के साथ सुसज्जित वाहन पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में हर्ष फायरिंग की गई।
समारोह में मंडल आयुक्त विन्ध्याचल मंडल राजेश प्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर.पी. सिंह, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्रा सहित पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
भव्य परेड में कुल तीन परेड कमांडर, आठ टोलियां एवं दस वाहन दस्ता शामिल रहे। परेड कमांडर के रूप में प्रथम गायत्री यादव, द्वितीय कृष्णकांत त्रिपाठी एवं तृतीय बालसुमेर यादव रहे। विभिन्न टोलियों में सशस्त्र, नागरिक, महिला, कमांडो, एनसीसी बालक-बालिका एवं पुलिस कार्यालय की टोलियां शामिल रहीं, वहीं यूपी-112, डायल-112, महिला पीआरवी, फॉरेंसिक, श्वान दल, एंटी रोमियो, वायरलेस, बज्र वाहन, फायर सर्विस एवं एम्बुलेंस वाहन दस्ता भी परेड का हिस्सा रहा।
परेड के दौरान सभी टोलियों एवं वाहन दस्तों ने मंच से गुजरते हुए मुख्य अतिथि का अभिवादन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि के साथ उपस्थित पुलिस बल को सत्यनिष्ठा, स्वतंत्रता एवं अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देशभक्ति, एकता और शांति का संदेश दिया तथा तिरंगे रंग के गुब्बारे आकाश में छोड़े।
समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुख्य आरक्षी चालक उपेन्द्र कुमार मिश्रा को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के ‘सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न’ से सम्मानित किया गया। इसके अलावा जनपदीय पुलिस एवं यूपी-112 में कार्यरत पुलिसकर्मियों को सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मंडल आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को स्मृति चिह्न भेंट कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र तथा उनके शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें