एस एन पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस व चेयरपर्सन संध्या सिंह का जन्मदिन बना प्रेरणादायी उत्सव

मिर्जापुर में एस एन पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस और चेयरपर्सन संध्या सिंह का जन्मदिन एक साथ बना प्रेरणादायी उत्सव
मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर स्थित एस एन पब्लिक स्कूल में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति, संस्कार और उल्लास से परिपूर्ण भव्य आयोजन किया गया। यह अवसर और भी खास बन गया क्योंकि विद्यालय की प्रतिष्ठित चेयरपर्सन एवं समाजसेवी संध्या सिंह का जन्मदिन भी 26 जनवरी को ही पड़ता है। गणतंत्र दिवस और चेयरपर्सन के जन्मदिवस का यह सुंदर संयोग विद्यालय परिसर में प्रेरणा, उत्सव और राष्ट्रभक्ति का केंद्र बन गया।
कार्यक्रम का आयोजन एस एन पब्लिक स्कूल की लोहड़ी शाखा एवं नवीन मुजफ्फरगंज शाखा में समान उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। दोनों शाखाओं में ध्वजारोहण के पश्चात छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों, समूह नृत्य, नाट्य प्रस्तुतियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी अद्भुत प्रतिभा और कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। बच्चों की प्रस्तुतियों में देश की एकता, संविधान की गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों की स्पष्ट झलक देखने को मिली।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय संविधान पर विशेष चर्चा की गई। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को संविधान के महत्व, अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी देते हुए जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनने का संदेश दिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने देश की रक्षा, राष्ट्र की एकता बनाए रखने और भारत का नाम रोशन करने का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन संध्या सिंह के व्यक्तित्व और योगदान की भी सराहना की गई। वे न केवल एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान की चेयरपर्सन हैं, बल्कि समाजसेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। उनके जन्मदिन को विद्यालय परिवार ने सेवा, संस्कार और राष्ट्रप्रेम के भाव के साथ मनाया, जिससे विद्यार्थियों को यह प्रेरणा मिली कि व्यक्तिगत उपलब्धियों को समाज और राष्ट्र के हित से जोड़ना ही सच्चा उत्सव है।
कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के शिक्षकों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं समस्त स्टाफ की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। अनुशासन, बेहतर आयोजन व्यवस्था और बच्चों के समुचित मार्गदर्शन में विद्यालय परिवार की मेहनत साफ झलकती रही, जिसकी उपस्थित लोगों ने खुले दिल से प्रशंसा की।
समापन अवसर पर एस एन पब्लिक स्कूल की दोनों शाखाओं—लोहड़ी एवं नवीन मुजफ्फरगंज—के समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और स्टाफ ने यह संकल्प लिया कि शिक्षा के माध्यम से देश को सशक्त बनाने, समाज के लिए उपयोगी नागरिक तैयार करने और भारत को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।
यह आयोजन एस एन पब्लिक स्कूल की शैक्षिक गुणवत्ता, सांस्कृतिक समृद्धि और राष्ट्रनिर्माण के प्रति प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें