जय हिंद के नारों से गूंजा मदरसा अरबिया, इलियट घाट में 77 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

*मदरसा अरबिया, इलियट घाट में 77 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*
आज गणतंत्र दिवस के 77वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस पावन अवसर पर इलियट घाट स्थित मदरसा अरबिया में प्रभात फेरी, ध्वजारोहण व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पूर्व निर्धारित समय अनुसार मदरसा अरबिया इलियट घाट से प्रातः 9:00 बजे प्रभात फेरी निकाली गई जो की इलियट घाट, घंटाघर, खजांची का चौराहा, वासलीगंज से होते हुए वापस मदरसे पर आकर समाप्त हुई। प्रातः ठीक 10:00 बजे मदरसे के प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मदरसे के बच्चों ने आजादी के गीत और देशभक्ति से प्रेरित कार्यक्रम आयोजित किये। इसके बाद मदरसे के प्रबंधक मोहम्मद परवेज खान तथा पूर्व प्रधानाचार्य व शहर काजी मौलाना नज़म अली आदि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है? इसका देशवासियों के लिए क्या महत्व इत्यादि का सुंदरता के साथ वर्णन किया। कार्यक्रम के अंत में मदरस के कार्य. प्रधानाचार्य मौलाना नूरुल इस्लाम ने सभी लोगों को धन्यवाद दिया और मिष्ठान मिश्रित करवाया । इस कार्यक्रम में मदरसे की प्रबंध समिति के सदस्य मोहम्मद वजीर खान, हाजी अय्यूब खान, मौलाना शमशुद्दीन, तबस्सुम वक़ार, ईशान बाबू, शहनाज़ परवीन, इरशाद खान, हाफिज जलालुद्दीन, कारी जावेद अख्तर, तय्यब अली, मदरसे का पूरा स्टाफ और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें