
मिर्जापुर सेठ द्वारा का प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर में भारत के 77वें गणतंत्र दिवस का समारोह अत्यंत गर्व, गरिमा और देशभक्ति के भाव के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानित प्रधानाचार्या द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के साथ हुई, जिसके पश्चात सस्वर राष्ट्रगान ने पूरे परिसर को राष्ट्रीय एकता और गौरव की भावना से ओत-प्रोत कर दिया।
इसके उपरांत आयोजित भव्य एनसीसी परेड ने अनुशासन, आत्मविश्वास और सेवा-भाव का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसने उपस्थित सभी लोगों को प्रेरित किया। एक भावपूर्ण और ओजस्वी भाषण के माध्यम से हमें स्वतंत्रता सेनानियों के अमूल्य बलिदानों तथा हमारे संविधान में निहित आदर्श मूल्यों की याद दिलाई गई।
समारोह में प्रस्तुत देशभक्ति गीत एवं ऊर्जावान समूह नृत्य ने कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया, जिसमें छात्रों की प्रतिभा, रचनात्मकता और उत्साह स्पष्ट रूप से झलकता नजर आया।
कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या के प्रेरणादायक संबोधन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने और राष्ट्र के निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। हम अपने सभी अभिभावकों के निरंतर सहयोग और प्रोत्साहन के लिए हृदय से आभारी हैं।
आइए, हम सब मिलकर सेठ द्वारा का प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर में देशभक्ति, अनुशासन और उत्कृष्टता के मूल्यों के साथ भावी पीढ़ी का निर्माण करते रहें।















