
30 जनवरी को मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित होगी सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, मिर्ज़ापुर की 35 वीं बैठक

मीरजापुर 27 जनवरी 2026- सचिव सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण उदयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि सर्वसाधारण / जनसामान्य / वाहन स्वामियों / परमिट धारकों को सूचित किया जाता है कि सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, मिर्ज़ापुर की 35 वीं बैठक दिनांक 30.01.2026 को आयुक्त, विन्ध्याचल मण्डल मिर्जापुर के कार्यालय सभागार कक्ष में अपरान्ह 12:30 बजे आहूत की गई है,
जिसमें सम्भाग के अराष्ट्रीयकृत मार्गों पर स्थायी मंजिली गाड़ी परमिट के आवेदन पत्रों तथा अन्य प्रसंगों पर विचार किया जाना अपेक्षित है।
स्थायी मंजिली गाड़ी परमिट के आवेदक स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से उक्त बैठक में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।















