
भदोही से यूरोप तक भारतीय कालीनों का सफर आसान, मिर्जापुर–सोनभद्र के कारीगरों के लिए बड़ी खुशखबरी
भारत–यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौता:
हस्तनिर्मित कालीन उद्योग के लिए गेम-चेंजर — सीईपीसी
नई दिल्ली | 27 जनवरी 2026
कारपेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (CEPC) ने भारत–यूरोपीय संघ (EU) मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के ऐतिहासिक निष्कर्ष का स्वागत करते हुए इसे भारत के पारंपरिक निर्यात क्षेत्रों, विशेष रूप से हस्तनिर्मित कालीन और गलीचा उद्योग के लिए एक निर्णायक उपलब्धि बताया है। यह समझौता भारत को दुनिया के सबसे बड़े उपभोक्ता बाजारों में से एक तक तरजीही पहुंच प्रदान करेगा।
भारत सरकार ने आज 16वें भारत–ईयू शिखर सम्मेलन के दौरान भारत–ईयू एफटीए के सफल समापन की घोषणा की। इस समझौते के तहत मूल्य के आधार पर भारत के 99 प्रतिशत से अधिक निर्यातों को यूरोपीय संघ के बाजार में शुल्क-मुक्त या तरजीही प्रवेश मिलेगा। समझौते में विशेष रूप से श्रम-प्रधान क्षेत्रों जैसे हस्तनिर्मित कालीन/गलीचे, हस्तशिल्प और वस्त्र उत्पादों को लाभ पहुंचाने पर जोर दिया गया है, जिससे निर्यात वृद्धि के लिए अनुकूल वातावरण तैयार होगा।
सीईपीसी ने इस ऐतिहासिक समझौते के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और वैश्विक व्यापार साझेदारियों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता के प्रति आभार व्यक्त किया। परिषद ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह के रणनीतिक और सक्रिय प्रयासों की भी सराहना की, जिनके मार्गदर्शन में यह समझौता साकार हो सका।
सीईपीसी के अनुसार, यह समझौता India@2047 की दीर्घकालिक परिकल्पना को प्रतिबिंबित करता है, जिसका उद्देश्य एक मजबूत, प्रतिस्पर्धी और समावेशी अर्थव्यवस्था का निर्माण करना है, साथ ही हस्तनिर्मित कालीन जैसे पारंपरिक क्षेत्रों के लिए सतत विकास के अवसर पैदा करना है।
कालीन निर्यात: वृद्धि और वैश्विक संभावनाएं
भारत का हस्तनिर्मित कालीन उद्योग — उत्तर प्रदेश के भदोही, मिर्जापुर और वाराणसी, हरियाणा के पानीपत, राजस्थान के जयपुर व बीकानेर तथा जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जैसे प्रमुख क्लस्टरों में केंद्रित — वैश्विक बाजार की चुनौतियों के बावजूद उल्लेखनीय लचीलापन दिखाता रहा है।
भारत–ईयू एफटीए के तहत कालीनों को तरजीही बाजार पहुंच मिलने से यूरोपीय बाजारों में प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है, क्योंकि इससे वे टैरिफ बाधाएं समाप्त होंगी जो अब तक निर्यात विस्तार में बाधक थीं।
एमएसएमई, कारीगरों और पारंपरिक शिल्प को रणनीतिक बढ़ावा
सीईपीसी ने कहा कि यह अनुकूल व्यापार समझौता और ईयू बाजार तक आसान पहुंच केवल बड़े निर्यातकों के लिए ही नहीं, बल्कि हस्तनिर्मित कालीन बुनाई और फिनिशिंग से जुड़े एमएसएमई तथा ग्रामीण कारीगर इकाइयों के लिए भी व्यापक अवसर पैदा करेगी।
इससे मूल्य प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, यूरोपीय आपूर्ति श्रृंखलाओं में एकीकरण गहरा होगा और रोजगार सृजन को बल मिलेगा — विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं के लिए, जो पारंपरिक कालीन क्लस्टरों में कार्यरत हैं। परिषद ने यह भी कहा कि अपनी विशिष्ट विरासत और डिजाइन आकर्षण के कारण भारतीय कालीन यूरोप के होम-डेकोर और लग्ज़री इंटीरियर बाजारों के प्रीमियम सेगमेंट में मजबूत उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं।
चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के बयान
सीईपीसी के चेयरमैन कैप्टन मुकेश कुमार गोम्बर ने कहा:
“भारत–ईयू मुक्त व्यापार समझौता हमारे हस्तनिर्मित कालीन उद्योग के लिए एक परिवर्तनकारी पड़ाव है। टैरिफ समाप्त होने से यूरोप के बड़े और परिष्कृत बाजारों तक पहुंच आसान होगी, जिससे भारतीय कालीन मूल्य, गुणवत्ता और स्थिरता के आधार पर अधिक प्रभावी ढंग से प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे। इसका लाभ भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी और श्रीनगर जैसे कालीन क्लस्टरों तक पहुंचेगा, जिससे कारीगरों और सूक्ष्म व लघु निर्यातकों को वैश्विक मांग में नई ऊंचाइयां हासिल होंगी।”
सीईपीसी के वाइस चेयरमैन असलम महबूब ने कहा:
“भारत–ईयू एफटीए के तहत तरजीही बाजार पहुंच से हस्तनिर्मित कालीन उद्योग को बेहतर निर्यात संभावनाएं, बेहतर मूल्य प्राप्ति और यूरोपीय खरीदारों के साथ गहरा जुड़ाव मिलेगा। इससे उच्च गुणवत्ता वाले हस्तशिल्प कालीनों के विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता के रूप में भारत की स्थिति और मजबूत होगी, साथ ही सतत और नैतिक सोर्सिंग में भारत एक पसंदीदा साझेदार बनेगा।”
निर्यात के लिए नया अध्याय
सीईपीसी ने भारत की व्यापार नीति और द्विपक्षीय समझौतों के प्रति समर्थन दोहराया, जो पारंपरिक और श्रम-प्रधान उद्योगों को दीर्घकालिक लाभ पहुंचाते हैं। परिषद ने सरकार और सभी हितधारकों के साथ मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई, ताकि भारत–ईयू व्यापार समझौते की पूरी क्षमता का उपयोग हस्तनिर्मित कालीन उद्योग के लिए किया जा सके और समावेशी आर्थिक विकास के साथ भारत की वैश्विक निर्यात उपस्थिति को और सशक्त बनाया जा सके।















