
_गणतंत्र दिवस समारोह_का भव्य आयोजन
ऐतिहासिक दिवस पर डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के तीनों शाखाओं में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में झंडारोहण किया गया,
जिसमें प्रधानाचार्या, उप-प्रधानाचार्या, निर्देशिका महोदया और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इसके बाद, बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए, जिसमें विभिन्न प्रकार के नृत्य, गीत और नाटक योगा शामिल थे। बच्चों ने अपने देशभक्ति गीतों और नृत्यों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सर्वप्रथम स्वतंत्रता सेनानियों को माल्यार्पण किया गया और ध्वजारोहण किया गया। समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने देश की एकता और अखंडता की शपथ ली। तथा देश भक्ति के नारे लगाए। प्रधानाचार्या ने
अपने संबोधन में बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया और उन्हें देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी ने भाग लिया।















