
संतनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वध हेतु ले जाए जा रहे 5 गोवंश बरामद, शातिर गो-तस्कर गिरफ्तार
मीरजापुर।
जनपद में गो-तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत संतनगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने क्रूरता पूर्वक पिकअप वाहन में लादकर वध के लिए ले जाए जा रहे पांच गोवंशों को बरामद करते हुए एक शातिर गो-तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर अपराध नियंत्रण एवं पशु तस्करी के विरुद्ध जिले भर में सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में 27 जनवरी 2026 को थाना संतनगर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बनकी तिराहा के पास घेराबंदी कर कार्रवाई की।
पुलिस ने पिकअप वाहन से अनिल प्रजापति उर्फ झंग्टू पुत्र सियाराम प्रजापति, निवासी सरईगढ़ टाड़ीपर, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया। पिकअप वाहन में अमानवीय तरीके से बांधकर ले जाए जा रहे कुल पांच गोवंश बरामद किए गए। एक अन्य आरोपी पुलिस कार्रवाई का लाभ उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
इस संबंध में थाना संतनगर पर मु0अ0सं0-09/2026 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन संख्या BR 45 GB 0712 को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास लंबा है। उसके विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, आयुध अधिनियम तथा अन्य गंभीर धाराओं में सोनभद्र और प्रयागराज जनपदों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
बरामदगी एवं गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सहित थाना संतनगर की पुलिस टीम शामिल रही। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि गो-तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।















