
OTP ठगी के शिकार पीड़ित को मीरजापुर पुलिस ने लौटाए 4.84 लाख रुपये
मीरजापुर।
साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम मीरजापुर की टीम ने ओटीपी के माध्यम से हुई ऑनलाइन ठगी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ठगी के शिकार पीड़ित के खाते में 4,84,997 रुपये की धनराशि वापस कराई है।
थाना पड़री क्षेत्र के पुतरिहा निवासी रिंकू सेठ ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि दिनांक 30 नवंबर 2025 को मोबाइल पर ओटीपी भेजकर एक लिंक के माध्यम से उनके HDFC बैंक खाते से अवैध रूप से करीब 15 लाख रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर लिया गया। शिकायत के आधार पर थाना साइबर क्राइम मीरजापुर में मुकदमा संख्या 34/25, धारा 66 डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में साइबर क्राइम थाना मीरजापुर की टीम ने जांच के दौरान ट्रांसफर की गई धनराशि को ट्रेस करते हुए 4,84,997 रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराए।
राशि वापस मिलने पर पीड़ित ने थाने पहुंचकर मीरजापुर पुलिस के उच्चाधिकारियों एवं साइबर क्राइम टीम की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही पुलिस द्वारा पीड़ित को साइबर जागरूकता अभियान के तहत ऑनलाइन ठगी से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई और अन्य लोगों को भी साइबर ठगी से सावधान करने के लिए प्रेरित किया गया।
पुलिस टीम में शामिल रहे:
रामनरायन राम, प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम मीरजापुर,
निरीक्षक संजय कुमार तथा मुख्य आरक्षी सौरभ कुमार राय।















