
जिम की आड़ में धर्मांतरण मामला: मुख्य आरोपी इमरान दो दिन की रिमांड पर, विदेशी कनेक्शन और फंडिंग की होगी गहन जांच
मिर्जापुर में जिम की आड़ में धर्मांतरण और महिलाओं के शोषण से जुड़े सनसनीखेज मामले में देहात कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले के मुख्य आरोपी इमरान को कोर्ट से दो दिन की पुलिस रिमांड मिली है, जिसके बाद उसे जेल से बाहर लाकर गहन पूछताछ की जाएगी।
पुलिस के अनुसार इमरान जिम के दौरान लड़कियों और महिलाओं से दोस्ती करता था और फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग व धर्मांतरण के लिए दबाव बनाता था। रिमांड के दौरान पुलिस कॉल डिटेल, बैंक खाते, अकाउंट डिटेल, अकूत संपत्ति और लेनदेन से जुड़े दस्तावेजों की जांच करेगी।
जांच में यह भी सामने आया है कि धर्मांतरण के लिए फंडिंग कहां से हो रही थी, इसकी जानकारी पूछताछ के जरिए जुटाई जाएगी। पुलिस को इमरान के दुबई और मलेशिया कनेक्शन की भी अहम जानकारी मिली है, जिसकी पुष्टि के लिए अंतरराष्ट्रीय लिंक खंगाले जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक जिले में जिम ट्रेनरों के जरिए लड़कियों और महिलाओं के शोषण का एक संगठित नेटवर्क सक्रिय था। इस मामले में यूपी पुलिस के एक सिपाही समेत अब तक कुल 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि एक आरोपी लकी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इमरान के जिले के कुछ राजनीतिक लोगों और प्रॉपर्टी डीलरों से संबंध थे। आरोप है कि वह अवैध तरीके से अर्जित पैसों को जमीन में निवेश करता था। पुलिस अब उसकी संपत्तियों की विस्तृत जांच कर रही है।
देहात कोतवाली पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान पूछताछ के बाद इस पूरे नेटवर्क से जुड़े और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।















