डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के दो स्काउट्स राज्य पुरस्कार के लिए चयनित

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के दो स्काउट्स राज्य पुरस्कार के लिए चयनित
मिर्जापुर। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के तत्वावधान में अप्रैल 2025 में जनपद सोनभद्र स्थित रामकेश सिंह इंटर कॉलेज पुरना, घोरावल में आयोजित पाँच दिवसीय राज्य पुरस्कार जाँच शिविर में मिर्जापुर जनपद के डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, लोहिया तालाब के दो स्काउट्स का चयन राज्य पुरस्कार के लिए किया गया है।
इस शिविर में विद्यालय के कुबेर गुप्ता और रुद्रांश जायसवाल ने डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर सीबीएसई (स्काउट) कृष्ण मोहन शुक्ला एवं राष्ट्रपति पुरस्कृत स्काउट शिक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में प्रतिभाग कर सफलता हासिल की।

दोनों स्काउट्स ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय, परिवार, जनपद मिर्जापुर एवं विंध्याचल मंडल का नाम गौरवान्वित किया है।
सफल प्रतिभागियों को माननीया राज्यपाल द्वारा राज्यपाल भवन में आयोजित विशेष समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के डायरेक्टर अमरदीप सिंह एवं अपराजिता सिंह ने दोनों स्काउट्स को बधाई देते हुए समाज के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
बच्चों की इस सफलता से विद्यालय परिसर में हर्ष और उत्साह का माहौल व्याप्त है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें