मिर्जापुर में बड़ी कार्यवाही ग्राम प्रधान पद से हटाए गए, दो अधिकारी निलम्बित

गो तस्करी मामले में ग्राम प्रधान पद से हटाए गए, ग्राम पंचायत अधिकारी व पशुधन प्रसार अधिकारी निलम्बित
मीरजापुर, 31 जनवरी 2026
गो तस्करी के मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। विकास खण्ड लालगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत दुबार देवघटा सोनवर्षा के ग्राम प्रधान श्याम बहादुर पटेल को पंचायत राज अधिनियम-1947 की धारा-12 के तहत तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है।
जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी कृष्ण लाल को भी तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी लालगंज को निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए नियमानुसार ग्राम सभा की बैठक कराई जाए तथा निर्वाचित सदस्यों में से किसी एक सदस्य को अस्थायी ग्राम प्रधान का प्रभार सौंपने का प्रस्ताव तत्काल सुनिश्चित किया जाए।
इसके अतिरिक्त निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल उरूवा सोनवर्षा, लालगंज में अभिलेखों और स्थल पर संरक्षित गोवंशों की संख्या में भारी अंतर पाए जाने, गोवंशों की टैगिंग न होने, शासकीय कार्यों में रुचि न लेने तथा सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने के आरोपों के चलते पशुधन प्रसार अधिकारी जगदम्बा प्रसाद सिंह, राजकीय पशु सेवा केन्द्र लहगंपुर, विकास खण्ड लालगंज को भी तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें