खेल भावना की जीत, उत्साह की पहचान — वार्षिक खेल सप्ताह 2026 का गौरवपूर्ण समापन

*खेल भावना की जीत, उत्साह की पहचान — वार्षिक खेल सप्ताह 2026 का गौरवपूर्ण समापन*
चुनार, मिर्ज़ापुर: एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज एवं इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़, चुनार में पोस्ट बेसिक, बी.एससी. नर्सिंग, जीएनएम एवं पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित वार्षिक खेल सप्ताह–2026 का समापन अत्यंत हर्षोल्लास, उत्साह एवं विजयी वातावरण के बीच सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। तीन दिवसीय इस आयोजन ने विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन एवं टीमवर्क की उत्कृष्ट मिसाल प्रस्तुत की।
समापन समारोह में एपेक्स संस्थान के माननीय चेयरमैन प्रो. डॉ. एस. के. सिंह की संरक्षता में प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. गोपी एस.एस., उप-प्रधानाचार्य प्रो. उषा रानी आर., शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, दौड़, खो-खो, रस्साकशी सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही रंगोली, मेहंदी, फेस पेंटिंग एवं कैलीग्राफी जैसी रचनात्मक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।
एपेक्स चेयरमैन प्रो. डॉ. एस. के. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, सहयोग एवं आत्मविश्वास को सुदृढ़ करने का सशक्त माध्यम भी है। वार्षिक खेल सप्ताह–2026 ने यह स्पष्ट किया कि एपेक्स ट्रस्ट संस्थान विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।
समारोह के अंत में आयोजन समिति द्वारा सभी प्रतिभागियों, स्वयंसेवकों एवं स्टाफ सदस्यों को सफल आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें