
विधायक रिंकी कोल ने उठाई छानबे क्षेत्र की जनसमस्याएं, डीएम व पुलिस उप महानिरीक्षक ने दिए निस्तारण के निर्देश
मीरजापुर, 31 जनवरी 2026
पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन सभागार में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में छानबे विधायक रिंकी कोल ने क्षेत्र की प्रमुख जनसमस्याओं को मजबूती से उठाते हुए नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की जर्जर स्थिति का मुद्दा प्रमुखता से रखा और शीघ्र मरम्मत की मांग की।
बैठक के दौरान विधायक रिंकी कोल द्वारा क्षेत्र में यातायात, नागरिक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे से जुड़ी समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया। जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
इसी क्रम में नगर विधायक के प्रतिनिधि राजेश अग्रवाल ने नो-एंट्री व्यवस्था के दौरान ट्रकों की आवाजाही से उत्पन्न जाम की समस्या उठाई। उन्होंने बताया कि प्रातःकाल माल उतारने के बाद कई बार 8 बजे तक नो-एंट्री लागू हो जाने से ट्रक बाहर नहीं निकल पाते, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। इस पर पुलिस उप महानिरीक्षक ने क्षेत्राधिकारियों को समस्या पर विचार कर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिंद, सदस्य विधान परिषद के प्रतिनिधि राजू दूबे, जिला अध्यक्ष युवा मंच अपना दल एस उदय पटेल, जिला मीडिया प्रभारी अपना दल एस शंकर सिंह चौहान सहित नगर मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल मनीष मिश्रा, क्षेत्राधिकारी लालगंज अमर बहादुर तथा चुनार मंजरी राव उपस्थित रहे।















