
मंडलीय जिला चिकित्सालय मीरजापुर में 90 बेड के मेडिसिन वार्ड का शुभारंभ
मीरजापुर, 31 जनवरी 2026
मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंडलीय जिला चिकित्सालय मीरजापुर में इमरजेंसी विभाग के द्वितीय तल पर
मेडिसिन विभाग के 45 बेड पुरुष वार्ड एवं 45 बेड महिला वार्ड का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन माँ विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मीरजापुर के प्राचार्य प्रो. (डा.) संजीव कुमार सिंह द्वारा पूर्वाह्न 11:30 बजे किया गया।
इससे पूर्व मंडलीय जिला चिकित्सालय में प्रथम एवं द्वितीय तल पर शिफ्ट संचालित थी। अब उक्त स्थान पर जनरल सर्जरी एवं ऑर्थोपेडिक्स वार्ड के साथ यूएचडीयू (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) स्थापित किए जाने की कार्यवाही प्रगति पर है, जिससे गंभीर रोगियों के उपचार में और सुविधा मिलेगी।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एस.के. श्रीवास्तव, जिला महिला चिकित्सालय मीरजापुर के चिकित्सा अधीक्षक डा. योगेन्द्र बहादुर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा. सुनील कुमार सिंह, डा. पंकज पाण्डेय,
आचार्य कम्युनिटी मेडिसिन विभाग डा. क्षितिज राज, चीफ प्रॉक्टर डा. दुर्गेश सिंह, मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. क्वैसीन अख्तर, डा. राजेश मिश्रा, डा. देवर्षि पाठक तथा नर्सिंग अधीक्षिका शाकुंतला देवी सहित अन्य चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
नए वार्ड के शुभारंभ से मरीजों को बेहतर उपचार सुविधा मिलने के साथ अस्पताल की सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।















