राजीव गाँधी की प्रतिमा को खंडित करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार -DIG MIRZAPUR

51

भारत रत्न स्व० राजीव गाँधी पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार की प्रतिमा को दिनांक ०३/०४-०६-२०१७ की रात्रि में खंडित किये जाने की घटना का अनावरण किया गया तथा घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी व् घटना में प्रयुक्त पत्थर के टुकड़े की बरामदगी भी हुई | इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली कटरा में मामला पंजीकृत हुआ था |गिरफ्तार अभ्युक्त में अजय कुमार द्विवेदी , संदीप कुमार तिवारी , शिवम् शर्मा , राहुल गौतम , थे जबकि मौके से फरार अभ्युक्त विपिन पांडेय फरार होने में कामयाब रहा |पुलिस ने इनके पास से एक अदद पत्थर का टुकड़ा ,जिससे प्रतिमा खंडित की गई थी |चार अदद मोबाईल हैंड सेट ,कुल २००० /रु ० नगद भी बरामद किया |उक्त घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल उ० प्र० परिक्षेत्र मिर्ज़ापुर द्वारा नकद पुरस्कार १२०००/ रु ० तथा पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर द्वारा ५०००/रु० का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है | ऐसा माना जा रहा है की चूंकि मामला हाई प्रोफाइल था लिहाजा DIG को प्रेस वार्ता करना पड़ा |