समाचारससुर का कातिल दामाद ही निकला-mirzapur

ससुर का कातिल दामाद ही निकला-mirzapur

ससुर का कातिल दामाद ही निकला प्रेसवार्ता मे हुआ खुलासा मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 5 जून 2017 को विजलीहवा बाबा मंदिर के पास खोराडीय.मे बालकिशुन पुत्र बिन्दा यादव निवासी ग्राम परही थाना रावर्टसगंज की हत्या के प्रकाश में आये मृतक का दामाद अभियुक्त कमलेश यादव पुत्र दूवरी यादव निवासी ग्राम तालर थाना अहरौरा मीरजापुर व दामाद का साथी विजय कुमार कोल पुत्र सोमारू निवासी ग्राम चंदनपुर थाना अहरौरा को मय हत्या मे प्रयुक्त चापड़ आला कत्ल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल न0up63q1798 के साथ दिनांक08/06/2017 को ग्राम सेमरा बरहो पुलिया से गिरफ्तार किया गया गौरतलब हो कि अभियुक्त कमलेश यादव ने पैसे व भूतप्रेत की बात को लेकर अपने ससुर बालकिशुन की हत्या अपने साथी विजय कुमार कोल के साथ मिलकर रात्रि09/30 बजे कर दिया था योजना के मुताबिक कमलेश यादव अपने ससुर को अपने गांव तालर वापस ले जाकर विजीलीहिवा बाबा मंदिर के पास ससुर को गिरा दिया व स्वयं भी मोटरसाइकिल सहित गिर गया उसके बाद विजय कोल झाड़ी से निकला और बालकिशुन पर पीछे से चापड़ से मारकर भागना चाहा तब उनका दामाद कमलेश उन्हें पकड़ लिया और विजय मारता रहा मरा समझ कर दोनों अपने अपने घर चले गए बसिलकिशुन को लोग अस्पताल रावर्टसगंज जहाँ उनकी मृत्यु हो गई थी थानाध्यक्ष अहरौरा मीरजापुर द्वारा कार्यवाही करते हुए कमलेश यादव व विजय कुमार कोल उपरोक्त को सेमरा बरहो पुलिया से दिनांक8/6/2017 को गिरफ्तार किया गया इस प्रकरण मे थाना स्थानीय मे मु0अ0सं0/181/17धारा304
भा0द0वि0वनाम अज्ञात पंजीकत था विवेचना से। अभियुक्त कमलेश यादव विजय कोल कानाम प्रकाश मे आया दोनों जुर्म कबूल रहे हैं गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम थाना अध्यक्ष अहरोरा प्रवीण कुमार सिंह.ssi केदार सिंह कुशवाहा , उ0नि0 कविन्द्र. का0 रणविजय कुशवाहा. लक्ष्मण शंकर यादव. विरेन्द्र यादव मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को 2000/ का पुरस्कार देने की घोषणा की।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं