*मड़िहान
तहसील पर प्रदर्शन,एसडीएम को सौपा ज्ञापन
सिरसी डूब की जमीन आवंटन के लिए रविवार को बभनी गांव में ग्रामीणों की खुली बैठक में अधिकारियो ने निर्णय लिया कि पात्र व्यक्तियो को समान अधिकार के अंतर्गत सूची बनाने का निर्देश दिया गया था।सोमवार को सुबह पट्टा के अनुसार जमीन का सीमांकन शुरू ही हुआ था कि पट्टा आवंटन में भेदभाव का आरोप लगाते हुए ग्रामीण आक्रोशित हो गए।तहसील पहुँच कर प्रदर्शन करने लगे।उपजिलाधिकारी मड़िहान जीसी राम को ज्ञापन सौपा।सैकड़ों ग्रामीण तहसील मे प्रदर्शन के दौरान जीलेदार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्रपाल द्वारा मिलीभगत करके पट्टा आवंटन मे घोर धांधली की जा रही है।अपात्र ब्यक्तियों को दस दस बीघे तथा पात्र ब्यक्तियों को दस दस विस्वा जमीन दी जा रही है। उपजिलाधिकारी मड़िहान जीसीराम ने सम्बंधित कर्मचारियों को सिरसी बूड़ की जमीन सम्बंधित फाइल के साथ उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देनें को कहा।अधिकारीयों के आश्वासन पर ग्रामीण वापस लौट गए।इस दौरान राकेश पांडेय,छोटे,हरि,प्रसाद,लालती,नेमा,मुन्नी आदि लोग मौजूद रहे।
डूब की जमीन आवंटन में ग्रामीणों ने लगाया धांधली का आरोप-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5