समाचारफटाफट -मिर्ज़ापुर

फटाफट -मिर्ज़ापुर

आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर महोदय के निर्देशन में दि0 14/06/2017 को जनपद मीरजापुर में अवैध शराब, गांजा, हेरोईन के अपराधियो एवं पशु तस्करों के विरूद्ध अभियान चलाकर सघन चेकिंग की कार्यवाही की गई, जिसके परिणाम स्वरूप जनपद में कुल 01 कि0ग्रा0 690 ग्राम गांजा के साथ 01 अभियुक्त, 60 ग्राम डायजापाम के साथ 01 अभियुक्त व जुआ खेल रहे 04 जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

*1-थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत 01 किलोग्राम 690 ग्राम नाजायज गांजा के साथ 01 व 60 ग्राम डायजापाम के साथ 01 कुल 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-14/06/2017 को समय 17.50 बजे श्री भुवनेश्वर पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक मड़िहान मय हमराही गश्त में मामूर थे कि ग्राम बेदौली के पास से अभियुक्त रामलगन पुत्र अच्युतानन्द नि0-बेदौली थाना मड़िहान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 कि0ग्रा0 690 ग्राम नाजायज गाँजा व अभियुकत देवराज यादव पुत्र रामरक्षा यादव नि0-बदरा थाना मड़िहान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 60 ग्राम डायजापाम बरामद कर जेल भेजा गया। उक्त सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0-228/17 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम व मु0अ0सं0-227/17 धारा 8/22 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पंजीकृत किया गया।

*2-थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत 04 जुआरी गिरफ्तार गिरफ्तार, ताश के पत्तों के साथ कुल 2100 रूपये बरामद*
थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-14/06/2017 को समय 18.15 बजे उ0नि0 संजय यादव थाना अदलहाट मय हमराही गश्त में मामूर थे कि ग्राम इब्राहिमपुर के पास से अभियुक्त गुड्डूू उर्फ सिकन्दर पुत्र शोभनाथ नि0-इब्राहिमपुर थाना अदलहाट सहित 04 नफर को ग्राम इब्राहिमपुर के पास जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण से मालफण पर 1360 रूपये व जामा तलाशी से 740 रूपये तथा 52 ताश के पत्ते बरामद हुआ। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-261/17 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
——————————————————————————————
*मीरजापुर यू0पी0-100 पीआरवी द्वारा किये गये सराहनीय कार्य*

*01.* थाना अदलहाट अन्तर्गत कालर आशीष सिंह ने सूचना दिया कि नरायनपुर रेलवे क्रासिंग के पास एक व्यक्ति ट्रेन से गीर गया है, इस सूचना पर पीआरवी 1090 तत्काल मौके पर पहुची तो ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति धनन्जय सिंह पुत्र रामअयोध्या नि0 सैदाबाद थाना शिवसागर जनपद रोहतास बिहार सुरत से वराणसी जा रहे थे, गेट के पास बैठ कर यात्रा कर रहे थे कि करीब 04 बजे रात्रि में अचानक निंद आने पर नरायनपुर रेलवे क्रासिंग के पास गीर गये थे, जिसमें उनको गम्भीर चोटे आयी थी, पीआरवी द्वारा एम्बुलेन्स की सहायता से घायल को अस्पताल भिजवाया गया।
*02.* थाना विन्ध्याचल अन्तर्गत ग्राम श्रीरामपुर से कालर चांदनी ने सूचना दिया कि एक व्यक्ति तलवार से उनको मारने की कोशिश कर रहा है, इस सूचना पर पीआरवी 1075 तत्काल मौके पर पहुची तो ज्ञात हुआ कि कालर के घर के बाहर आटो खड़ी थी, जिसमें से एक व्यक्ति जिसका नाम कमलेश था उसकी बैटरी निकालने की कोशिश कर रहा था, कि कालर के घर वालो ने पकड़ कर पिट दिया था जिसमें उसका सर फट गया था, जिसके बाद कमलेश ने अपनी बचाव में वही पड़ा राड उठा लिया था, कालर की सूचना पर पहुची पीआरवी ने अग्रिम कार्यवाही करने के लिये दोनो पक्षो को थाने के सुपुर्द कर दिया।
*03.* थाना अहरौरा अन्तर्गत कालर दिलीप ने सूचना दिया कि चुनार अहरौरा रोड पर दुर्गा मंदिर के पास एक्सीडेन्ट हो गया है, इस सूचना पर पीआरवी 1096 तत्काल मौके पर पहुचे तो ज्ञात हुआ कि दो बच्चे सायकिल से कही जा रहे थे कि उधर से गुलर रही एक बस ने दोनो को धक्का मार दिया था जिसमें उन दोनो की मृत्यु हो गयी थी, वहा पर उपस्थित ग्रामीणों ने रोड पर पत्थर रख कर जाम लगा दिया था। पीआरवी द्वारा स्थानीय थाने की मदद से दोनो बच्चो के मृत शरीर को थाने लाया गया तथा ग्रामीणों को समझाकर जाम समाप्त कराया गया। एक्सीडेन्ट करने वाले बस और उसके चालके को स्थानीय थाने के सुपुर्द किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं