हेलमेट पहनने वालो के रास्ते गुलाब कली बिछाए गये,इस भाव से लोगो को कली भेट कर उनका सम्मान किया गया जी हाँ यदि आप नियम संयम से गाड़ी चला रहे है हेलमेट का प्रयोग कर रहे है तो आप इस सम्मान के हकदार हो सकते है आज मिर्ज़ापुर में यही हुआ |पुलिस कप्तान के द्वारा लोगों का बेशकीमती जीवन सुरक्षित रहे इसके लिए एक अनूठी पहल की गई है । मिर्ज़ापुर पुलिस व पेट्रोल पंप संचालक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में समस्त जनपदवासियों से विनम्र आग्रह किया गया ,जिसमे कहा गया कि पेट्रोल लेने वाले समस्त ग्राहकों के लिए पेट्रोल लेते वक्त हेलमेट पहनने की अनिवार्यता के पीछे उनकी सुरक्षा का आशय जुड़ा हुआ है । पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर आशीष तिवारी ने कहा कि यदि कोई पुलिस कर्मी किसी की गाड़ी के चालक का हेलमेट ,लाइट ,सीटबेल्ट,व आवश्यक कागजात चेकिंग करता है तो उसके पीछे सिर्फ कानून की बाध्यता ही नहीं बल्कि सुरक्षित जीवन व खुशहाल परिवार के साथ,समाज की भी अपेक्षा रहती है की लोग सुरक्छित रहे ।नागरिकगण इस अभियान में पूरा सहयोग करें व परिवार के अन्य सदस्यों से भी यही उम्मीद व आशा की जाती है कि वाहन चलाते वक्त समस्त हिदायतों व दोपहिया वाहनों के लिये हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें ।इसी कड़ी में आज पुलिस अधीक्षक के द्वारा आज ऐसे लोगों को जो रामबाग स्थित पेट्रोलपंप पर हेलमेट पहन कर पेट्रोल लेने आये थे उनको गुलाब की कली भेंट करके हैल्मेटधारकों से हाथ मिलाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।लोग क्राइम के दौरान नही मरते उससे अधिक दो पहिया सवार की मृतु बिना हेलमेट के हो जाती है।उन्होंने कहा कि अभियान में किसी का उत्पीड़नः नही किया जायेगा।उकार्यक्रम के संचालन में सहयोग करने वालों में भगवती चौधरी (पूर्व विधायक), अजय जायसवाल,राहुल जायसवाल ,जायसवाल ,आशीष महरोत्रा,उमंग अग्रवाल ,महेश कुमार,राजीव मेहरोत्रा,एडिशनल SP, ऑपरेशन CO City ,और सिटी कोतवाल की प्रमुख भूमिका रही ।पुलिस के इस पहल की सराहना जनपद के तमाम लोगो ने किया ही वही SN पुब्लिक स्कूल के डाइरेक्टर राजेश सिंह ने भी सराहना किया |
हेलमेट पहनने वालो के रास्ते कली बिछाए गये-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5