मीरजापुर-जिलाधिकारी श्री बिमल कुमार दूबे ने आगामी 21 जून 2017 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया के मैदान पर आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य बनाने के लिए जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे, पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट अश्वनी कुमार पाण्डेय, जिलापूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार ंिसंह सहित विभिन्न अधिकारियों ने लोगों में जागरूकता लाने के लिए भव्य साइकिल का रेस किया। उन्होने शहर के विभिन्न मार्गो पर साइकिल रेस से लोगों को योग दिवस में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होने कहा कि योग करने से निरोग रहा जा सकता है। उन्होने कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में उपस्थित होकर अपने को स्वस्थ्य व स्वच्छ महसूस करें। रेस के दौरान उन्होंने बताया कि जी0आई0सी0 ग्राउण्ड में 21 जून को प्रातः 07 बजे से 08 बजे तक 50 हजार लोगों को योग करने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने व्यापार मण्डल, उद्यमियों, स्वयं सेवी संगठनों सहित सभी नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि 21 जून को जी0आई0सी0 के मैदान में अधिक से अधिक महिला व पुरूष पहुॅचकर योग दिवस को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि योग करने से जहां मस्तिष्क व शरीर स्वस्थ्य रहता है वहीं अनेकों बीमारियों से से भी छुटकारा दिलाता है। उन्होने जन मानस से अपील किया है कि लोग इस कार्यक्रम में पहुॅचकर कार्यक्रम को सफल बनाये तथा अपने को स्वस्थ्य व स्वच्छ रखे।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि उस दिन पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मी योगा नहीं करेंगें वे केवल विभिन्न स्थानों पर योग वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायेगें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग व ई0ओ0 नगर पालिका को निर्देशित किया है कि राजकीय इण्टर कालेज के मैदान को समतल बनाया जाये तथा साफ-सफाई की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित करा लें। उन्होंने कहा कि योग दिवस एक दिन पूर्व मैदान पर पानी का छिड़काव कराया जाये तथा योग करने वालों के लिये मैटी बिछवाने की भी व्यवस्थ करायी जाये।
उक्त अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक फूलचन्द्र यादव, संबंधित विभाग के अधिकारी सहित गणमान्य नागरिक व छात्र उपस्थित रहे।
जी0आई0सी0 ग्राउण्ड में 21 जून को 50 हजार लोगों को योग करने की व्यवस्था की गयी है-DM MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5