समाचारसमस्याओं को सुना- विधायक राहुल प्रकाश कोल

समस्याओं को सुना- विधायक राहुल प्रकाश कोल

आज दिनांक 18.06.2017 को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, अनुप्रिया पटेल के जनता दरबार के प्रतिनिधि के तौर पर छानबे विधानसभा के विधायक राहुल प्रकाश कोल ने आज भरूहना स्थित संसदीय जन सम्पर्क कार्यालय पर जनता दरबार लगाकर जिले भर से आई आम जनता की समस्याओं को सुना अधिकतर समस्यायें बिजली, पानी, सडक, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष, पडरी स्वास्थ्य केन्द्र में सरकारी धन के गमन के सम्बन्ध में, ग्राम-गौरा, पोस्ट-कदवां, के निवासी गंगा प्रसाद सिंह द्वारा विद्युत पोल, तार के विस्तार को लेकर जनहित सेना मीरजापुर द्वारा वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर शिकिंया बाईपास त्रिमुहानी पर अन्धा मोड के कारण आये दिन गम्भीर दुर्घटनाओं को देखते हुए मानक के अनुसार सही कराने टेढुआं बाबा मंदिर से नारायनपुर बाईपास पुल तक डिवाईडर पर रेडियम युक्त खम्भे लगाये जाने को लेकर जनहित सेना के संयोजक रजाकुमार पटेल ने अपनी बातों को रखा इस पर छानबे विधायक ने अधिकारियों से वार्ता कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
जनता दरबार के पश्चात उत्तर प्रदेश के पूर्व लोक निर्माण विभाग के मंत्री, तथा भाजपा नेता डा0 सरजीत सिंह डंग के भतीजे सुप्रीत कानपुर में एक सडक दुर्घटना में देहांत होने पर अपना दल (एस) जिले के कार्यकर्ताओ में दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से इस दुख की घडी में परिवार वालों को कष्ट सहने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना कर गहरा शोक व्यक्त किया गया शोक व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से छानबे विधानसभा विधायक राहुल प्रकाश कोल, अपना दल के प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल, डा0 शिव प्रसाद विश्वकर्मा, मेघनाथ पटेल, जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, डा0 अनिल सिंह पटेल, डा0 एस0पी0 पटेल, लालबहादुर सिंह, राजकुमार पटेल, संजय उपाध्याय, आनन्द सिंह पटेल, अवधेश पटेल, गोपाल दास शर्मा, तुलसी दास पाल, दुर्गेश पटेल, शशिकांत सिंह, राम प्रसाद मौर्य, हर्षित सिंह आदि प्रमुख लोग रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं