21 जून योग दिवस के रूप में पुरे विश्व् में जाना जाता है । लेकिन आने वाले 21 जून 2018 में और ज्यादा लोग योग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ अर्जित करें इसके लिए मिर्ज़ापुर में योग प्रशिक्षिका चिंतामणि के द्वारा निरंतर योग के अलख को न सिर्फ जलाये रखने की इच्छा है बल्कि अपने जैसे शिक्षित योग गुरु बनाने का भी संकल्प दोहराते हुए कैलहट के राजदीप महिला पी. जी.कॉलेज में प्रशिक्षण शिविर व सर्टिफिकेट शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम में योग गुरु बनने की इच्छा रखने वाले लोगों को तैयार किया जा रहा है ताकि यँहा से निकले शिक्षित योग गुरु अपने जिले में,अपने ब्लॉक में,अपने वार्डो में सम्पर्क में आने वाले तमाम लोगों को निरोगी काया देने के अभियान में मुख्य भूमिका का निर्वाहन कर सकें ।
प्रशिक्षण २५ जून से १५जुलाई तक चलेगा जिसमे योग का प्रमाणपत्र दिया जियेगा |प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाला को नि:शुल्क हरिद्घार ट्रेनिंग के लिये भेजा जायेगा।ट्रेनिंग पूर्ण होने पर वहाँ से एक और प्रमाणपत्र दिया जायेगा । वैकेंसी निकलने पर आपको सरकारी अस्पताल एवं स्कूलों मे योग शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर मिलेगा। यह अभियान पूरे भारत मे चल रहा है जिसका आप लोग लाभ उठा सकते है। CONTECT-7897513702
योग शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर-योग प्रशिक्षिका चिंतामणि
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5