मड़िहान
विन्ध्य पालीटेक्निक कालेज परिसर में वन महोत्सव व पo दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के अवसर पर प्रकृति संरक्षण के लिए पौधरोपण करना जीवन के लिए उपयोगी:एसडीएम मड़िहान सविता यादव ने कही।
शुक्रवार को परिसर में बरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश सिंह पटेल ने कालेज के सभी कर्मचारियों के नाम एक एक पौधरोपण कराया।उन्होने बताया कि हर ब्यक्ति को वनों के कटान पर ध्यान देना होगा।मानव जीवन मे श्वास जितना उपयोगी है उतना पेड़ पौधे भी।
प्रधानाचार्य ईoराजन सिंह प्रधान प्रेम नारायण मौर्य,संजीव भरद्वाज,धर्मराज,मनीश प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।उक्त अवसर पर गोल्डमोहर,सागौन,नीम,शीशम,चिलबिल आदि पौधों को लगाया गया।
होम समाचार