समाचारकृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में- जिलाधिकारी

कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में- जिलाधिकारी

दिनांक 14 जुलाई, 2017
मीरजापुर- जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग वितरण से संबंधित बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब, विन्ध्याचल रोड़ पर किया गया है। उन्होने बताया कि केन्द्रीय राज्य मंत्री परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य भारत सरकार अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से जनपद को दिव्यांगजन की सेवा करने का यह गौरव प्राप्त हुआ। जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी से जानकारी की कि जनपद से कुल कितने दिव्यांगजन को शिविर में आमंत्रित किया जा रहा है, तथा उन्हे लाने के लिए किया प्रयास किया जा रहा है। उक्त अवसर दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी विकास खण्ड़ों से लाभार्थियों को लाया जाना है, उन्हे लाने के लिए बस की व्यवस्था की जानी है। जिलाधिकारी ने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया किया कि जनपद के सभी विकास खण्ड़ों से दिव्यांगजन को लाने के लिए 30 बसो की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि चिन्हांकित दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरण दिनांक 22.07.2017 को कार्यक्रम डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब में 11.00 बजे से किया जायेगा। उन्होने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तैयारी 15.07.2017 से कराना प्रारम्भ कर दे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाएं। उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि उक्त स्थान पर पानी की टैंकर लगवाना सुनिश्चित करायेगें। उन्होने कहा कि पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था किया जायेगा। उन्होने कहा कि एन0सी0सी0 स्काउट के बच्चों की तैनाती भी किया जाये।
उक्त अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर, समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, ए0आर0टी0 ओ0 सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं