मड़िहान
तहसील क्षेत्र के देवपुरा स्थित अकटहवा तालाब में शुक्रवार की दोपहर मछलीयो को नेटिंग कराते समय जाल में मगरमच्छ फंस गया।एक बार तो लोग जाल छोड़कर भाग खड़े हुए।ग्रामीणों के सहयोग से रस्सी के सहारे पेड़ में बांध दिया गया।सूचना पर उपजिलाधिकारी मड़िहान मौके पर पहुँचने से पहले वन बिभाग को भी सूचना दे दिया।दो घंटे बाद पहुँचे वन कर्मियो ने टाटा मैजिक में लादकर सिरसी बाँध ले गये।
देवपुरा गांव स्थित अकटहवा तालाब में ठीकेदार पंकज सिंह द्वारा मछली नेटिंग के लिए जाल डलवाया गया था।जाल में मगरमच्छ फंस गया।ठीकेदार के आदमी जाल को बाहर निकाले तो मगरमच्छ देखकर एकबार तो भाग खड़े हुए।सूचना पर एसडीएम मड़िहान सविता यादव पहुँच गयी।दो घंटे इंतजार के बाद वन कर्मी बाहन लेकर पहुँचे।वन कर्मियो को समय से न पहुँचने पर एसडीएम ने उन्हें दण्डित करने का आदेश दिया।
जाल में फसा मगरमच्छ-मिर्ज़ापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5