समाचारबिज़लेन्स टीम ने बिजली विभाग के लिपिक को किया गिरफ्तार

बिज़लेन्स टीम ने बिजली विभाग के लिपिक को किया गिरफ्तार

MIRZAPUR-सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी के निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व मे मंगलवार को विद्युत वितरण खण्ड पूर्वांचल के फतहा स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर पहुची बिज़लेन्स टीम ने आशुलिपिक (सीए) को 45 हजार नगद घूस लेने के आरोप मे नगदी समेत गिरफ्तार कर सिटी कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया। टीम के सदस्यो ने बताया कि नरपति यादव नामक निवासी कोईरौना भदोही नामक इसी विभाग के ठेकेदार ने सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी के एसपी के यहा शिकायत की थी कि सीए विजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा घूस मांगा जा रहा है लेकिन मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ हू और देना नही चाहता। इस पर टीम के सदस्यो ने मंगलवार को फतहा स्थित कार्यालय पहुच कर ठेकेदार द्वारा रूपये देते समय गिरफ्तार कर सिटी कोतवाली मे सुपुर्द कर मुकदमा दर्ज कराया गया। गिरफ्तार सीए विजय का कहना रहा कि ठेकेदार के मन माफिक कार्य न करने के कारण उसे गलत ढंग से फंसाया गया है।
बताया गया की जब विजलेंस टीम फटहा स्थित बिजली विभाग के लिपिक कक्ष में पहुंची तो वहां पहले से मौजूद ठेकेदारों ने बिजलेंस की टीम को ठेकेदार के समर्थक को समझा जब टीम ने अपना परिचय दिया तब मौजूद लोगो के होश फाख्ता हो गए |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं