समाचारलोहिया आवास,कांशीराम आवासो में रहने वाले लोगो का सत्यापन कराया गया-आशीष तिवारी

लोहिया आवास,कांशीराम आवासो में रहने वाले लोगो का सत्यापन कराया गया-आशीष तिवारी

आशीष तिवारी के कुशल निर्देशन में दि0-07/08/2017 को जनपद मीरजापुर में वाह्य जनपदों से आकर विभिन्न स्थानों पर रहते हुए विभिन्न घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियो की धर-पकड़ एवम ऐसे व्यक्तियों जो अवैध रूप से विभिन्न सरकारी आवासों में रहते हैं, को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही कराये जाने के उद्देश्य से पूरे जनपद में स्थित लोहिया आवास,कांशीराम आवासो में रहने वाले लोगो का अभियान चलाकर सत्यापन कराया गया। उक्त अभियान के दौरान कोई उल्लेखनीय बात प्रकाश में नही आई।
उक्त सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। विगत दिनों यह बात प्रकाश में आई थी कि लोहिया आवासों, कांशीराम आवासो में अवैध रूप से रहने वाले लोग विभिन्न प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं। उक्त के क्रम में सुरक्षा एवम बचाव की दृष्टि से महोदय द्वारा उक्त सत्यापन की कार्यवाही कराई जा रही है।
————————————————————————————
दिनांक 07-08-17 को शाहपुर ऩहर पुलिया के पास से मैजिक में ठूंस कर ले जा रहे 04 पशुओं के साथ एक व्यक्ति सलारूद्दीन पुत्र लालमोहम्मद निवासी करकी थाना कर्मा जनपद सोनभद्र को प्रभारी चौकी नारायनपुर थाना अदलहाट मय हमराहियों के साथ द्वारा गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कार्यवाही कराई जा रही है
———————————————————————————————-
*01.* थाना अदलहाट अन्तर्गत कालर शशांक मिश्रा ने यूपी 100 को सूचना दिया कि कुछ लोग एक पीकअप वाहन में जानवरों को लादकर नरायनपुर तिराहे की तरफ जा रहे है, इस सूचना पर पीआरवी 1090 मौके पर पहुचकर उक्त वाहन को शाहपुर पुलिस नरायनपुर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे दो भैस तथा दो पड़वा बरामद किया गया, गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम कलाउद्दीन पुत्र शमीम नि0 करखी थाना कर्मा जनपद सोनभद्र बताया, और बताया कि उक्त जानवरो को कटवाने के लिये कर्मा से वाराणसी ले जा रहा था पीआरवी द्वारा उक्त व्यक्ति को मय वाहन एवं जानवर के स्थानीय थाने के सुपुर्द किया गया।
———————————————————
थाना को0कटरा अन्तर्गत कालर आयुष जायसवाल ने बताया कि वे मुजफ्फरगंज के रहने वाले है इनका भार्इ नशा करके घर वालो को मार पिट रहा है, इस सूचना पर पीआरवी 1078 तत्काल मौके पर पहुची तो देखा की मौके पर चार लोग 01. आशुतोष जायसवाल पुत्र आशिष जायसवाल नि0 मुजफ्फरगंज थाना को0कटरा 02. राहुल मिश्र पुत्र नंदकिशोंर नि0 अहमनगंज थाना को0कटरा 03. रहिम खॉ पुत्र अजीज खॉ नि0 हसिया फाटक थाना को0कटरा 04. अभिजित कुमार पुत्र रमेश कुमार नि0 देवी घाट थाना को0कटरा बैठकर हेरोर्इन का नशा कर रहे थे, पीआरवी द्वारा सबको गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 पुड़िया हेरोर्इन, 02 पुड़िया गांजा तथा चिलम बरामद कर स्थानीय थाने के सुपुर्द किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं