घटना के 01 दिन बाद ही अहरौरा पुलिस को मिली कामयाबी*
आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय के कुशल निर्देशन में दि0-09/08/2017 को जनपद मीरजापुर में नकबजनी, वाहन चोरी, लूट, छिनैती आदि अपराधों में संलिप्त अपराधियो के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान थाना अहरौरा के ग्राम पट्टी कला से चोरी गये ट्रक सहित चोर को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक-07-08-2017 को समय 20.45 बजे वादी विनोद कुमार बिन्द पुत्र दूधनाथ बिन्द निवासी घमहापुर थाना अहरौरा मीरजापुर ने थाना अहरौरा में सूचना दिया कि उसके ट्रक नम्बर यूपी 65 सीटी 1007 को अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया है व काफी तलाश करने के बाद भी पता नहीं चल पा रहा है। वादी की उक्त सूचना पर थाना अहरौरा में मुकदमा अपराध संख्या-261/17 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया व थाना प्रभारी अहरौरा ने अपने पर्यवेक्षण में ट्रक बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की और अपने मुखबिर खास को भी सक्रिय किया। थाना प्रभारी अहरौरा द्वारा किये जा रहे प्रयासों के क्रम में घटना के एक दिन बाद ही आज दिनांक-09-08-2017 को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुये चोरी गये ट्रक को बरामद किया गया।
————————————————————————————-
ट्रक चोर चोरी की ट्रक सहित गिरफ्तार,-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5