गुरु ग्रंथ साहिब का 413 वा प्रकाशोत्सव-MIRZAPUR

31

गुरु ग्रंथ साहिब का 413 वा प्रकाशोत्सव नगर के रतनगंज स्थित गुरूद्वारे में धूमधाम से मनाया गया। रविवार से चल रहे अखण्ड पाठ का समापन मंगलवार को हुआ। इस दौरान गुरू ग्रंथ साहिब का प्रकाश हुआ। जिसे फूलो आदि से सजाया गया। इस अवसर पर हजुरी रागी जत्था ग्यानी अजमेर सिंह ने अपने जत्थे के साथ शब्द कीर्तन प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया। भक्तो के बीच अटूट लंगर किया गया और भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।