समाचारशिव मंदिर में मिला शव-MIRZAPUR

शिव मंदिर में मिला शव-MIRZAPUR

ब्यूरो मिर्जापुर। अभी कुछ दिन पूर्व ही अहरौरा के जंगल भैसाखोह में एक अज्ञात युवती की हत्या करके फेंकी हुई लाश मिली थी कि फिर से
अहरौरा थाना क्षेत्र ग्राम घमहापुर में शिव जी के मंदिर पर एक लगभग 50वर्ष अधेड़ का संदिग्ध अवस्था मे शव मंदिर परिसर में लेटा हुआ मिला है। जब सुबह शौच के लिए गाँव वाले वहाँ से गुजर रहे थे तभी देखा वहाँ एक अज्ञात अधेड़ का शव पड़ा हुआ है। देखते ही देखते गाँव में कोहराम मच गया। लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी फिर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुँचे एस ओ अहरौरा प्रवीण कुमार सिंह ने बताया खून मुंह से निकला हुआ है। ऐसे में कुछ भी बताना मुश्किल है। मृत युवक आसमानी कलर का पेंट,सफेद शर्ट, सफ़ेद बनियानऔर चमड़े का बेल्ट लगाया हुआ है। उसके शर्ट के कॉलर पर किसी इलाहाबाद टेलर का नाम लिखा हुआ है। उसके जेब से कोई चीज बरामद नहीं हुई। इस कारण अधेड़ की शिनाख्त नही हो पायी है। मृत व्यक्ति अहरौरा बाईपास पर ही ढाबा पर मांगता खाता रहता था। लोगों ने बताया यह अधेड़ व्यक्ति विक्षिप्त था और काफी दिनों से इधर घूम रहा था और अपनेआप बड़बड़ाता रहता था। गाँव वालों ने बताया मंदिर पर देर शाम तक कोई न कोई गाँव का व्यक्ति रहता है लेकिन घटना जब भी हुआ होगा 12बजे रात्रि के बाद हुआ होगा, क्योंकि उस वक्त कोई नहीं रहता। फ़िलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुटी है। लोगो के बीच अफवाहों में तरह तरह के बात होते सुनाई दिया। मामला कुछ भी हो अब तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा इस अधेड़ व्यक्ति की मौत कैसे हुई?

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं