समाचारADM के दुर्वयवहार के खिलाफ लामबंदी तेज -मिर्ज़ापुर

ADM के दुर्वयवहार के खिलाफ लामबंदी तेज -मिर्ज़ापुर

9453821310-मिर्जापुर के मुख्य विकास अधिकारी भवन परिसर में आज दूसरे दिन भी परियोजना अधिकारी मिर्जापुर के नेतृत्व में बीडीओ आजमगढ़ संतोष गुप्ता के समर्थन में भव्य धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में विकास भवन के बड़े अधिकारियों के साथ कर्मचारी संघ के नेताओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश ग्राम्य विकास महापरिषद मिर्जापुर शाखा के बैनर तले परियोजना अधिकारी हरीचरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अधिकारीयों के द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने की समस्या अब असहनीय हो चुकी है ।जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ताजा घटना आजमगढ़ जनपद का जिक्र करते हुए बताया कि जनपद आजमगढ़ के मोहम्मदपुर विकासखंड के खंड विकास अधिकारी संतोष नारायण गुप्ता के साथ एडीएम प्रशासन लवकुश त्रिपाठी के द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार की घोर निंदा करते हैं ।कहा कि आए दिन विकास खंड स्तरीय अधिकारियों एवं फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों के साथ आवांछनीय तत्वों द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता रहा है ।अब तो हद हो गई जब प्रशासन के लोग भी दुर्व्यवहार कर रह हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।बैठक में मंझवा खंड विकास अधिकारी मिर्जापुर तथा ग्राम पंचायत सचिव के साथ दुर्व्यवहार की घटना खंड विकास अधिकारी छानबे मिर्जापुर, नीरज दुबे, अंकित कुमार ग्राम पंचायत सचिव के विरुद्ध SC, ST मुकदमा तथा सीखड़ विकास खंड के खंड विकास अधिकारी घनश्याम प्रसाद गुप्ता के साथ प्रधान द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार विकासखंड हलिया मिर्जापुर की ग्राम पंचायत ऊटी में प्रधान पति के द्वारा ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ मारपीट की गई जो अत्यंत निंदनीय है। ऐसी विषम परिस्थितियों को नियंत्रित करके सहज स्थिति बनाना आवश्यक है ,वरना काम करना मुश्किल होता जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने मांग किया कि आजमगढ़ का जिला प्रशासन एडीएम प्रशासन लवकश कुमार त्रिपाठी के विरुद्ध निर्धारित तिथि के अंदर कार्यवाही नहीं करता है तो संपूर्ण कार्य को ठप कर दिया जाएगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं