मिर्जापुर में नगर पालिका /नगर पंचायत चुनाव की तिथि नजदीक आते ही प्रतिद्वंदी के द्वारा नामों का हटाने का व हटवाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है| साजिश के तहत मतदाता सूची से नाम गड़बड़ी की तमाम खबरें सामने आ रही इसी क्रम में मिर्जापुर नगर पालिका क्षेत्र के पास बसनही बाजार वार्ड में भी ऐसे तमाम लोगों का नाम मतदाता सूची से गायब देखा जा रहा है |जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में वोटिंग किया लेकिन इस बार नाम मतदाता सूची से नाम गायब दिखाई दे रहा है| चुनार की रहने वाली बीजेपी नेत्री रानी सेठ ने बीएलओ के ऊपर गंभीर आरोप लगाए ,कहा BLO के द्वारा एक जगह बैठकर आशंकाओं व आवश्यकताओं के आधार पर नाम को बढ़ाना व हटाने का काम किया जा रहा है| नगर निकाय चुनाव के मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां सामने आ रहे लोगों ने कहा कि मनमानी तरीके से सर्वे एक ही जगह बैठ कर और किसी के इशारे पर किया जा रहा है |अपने निकटतम प्रतिद्वंदी का मतदाता सूची की लिस्ट में नाम गायब करना वह प्रतिद्वंदी समर्थकों का नाम गायब करना जैसे तमाम आरोपों का सिलसिला तेज है|
BLO के ऊपर लगाए आरोप – नेत्री रानी सेठ
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5