समाचारBSP से मझवा विधानसभा के प्रत्याशी की घोषणा 20 को-मिर्जापुर

BSP से मझवा विधानसभा के प्रत्याशी की घोषणा 20 को-मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

मिर्जापुर , मझवा विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवार की नाम की घोषणा कर दिए जाने की सूचना प्राप्त हो रही है ।विशेष सूत्र के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश के अंदर अपने पहले विधानसभा प्रत्याशी की नाम की घोषणा कर दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी 20 अगस्त यानी बृहस्पतिवार के दिन बहुजन समाज पार्टी की मझवा विधानसभा प्रत्याशी की घोषणा हो जाएगी । हालांकि बहुजन समाज पार्टी ने महिला प्रत्याशी को इस बार टिकट देने का काम किया है। सूत्रों के मुताबिक पुष्प लता के नाम की औपचारिक घोषणा बृहस्पतिवार को हो सकता है ।जानकारी के मुताबिक सशक्त व बुद्धिजीवी वर्ग से ताल्लुकात रखने वाली पुष्पलता बिंद ने काफी समय शिक्षा के क्षेत्र में बिताया है । बतौर शिक्षामित्र निरंतर लोगों की मदद करती आ रही है जब भी जहां भी जैसे भी लोगों की मदद करने की बात आती है तो बढ़ चढ़कर पुष्प लता के द्वारा लोगों की मदद किए जाने की बात सुनी जाती रहे तमाम सामाजिक गतिविधियों में निरंतर पुष्प लता की सक्रियता लोगों के जुबान पर रही है। पुष्प लता के प्रशंसकों की माने तो बढ़ चढ़ कर हर वर्ग हर धर्म हर समाज के लोगों के लिए निरंतर पुष्पलता के द्वारा विगत कई वर्षों से काम किया जाता रहा है।लेकिन वर्तमान हालात में शिक्षामित्रों की दुर्दशा और उनके साथ हो रहे अन्याय से दुखी होकर उन्होंने शिक्षामित्र के पद को त्याग दिया है। समाज सेवा करने की उनकी इच्छा शक्ति के चलते राजनीतिक गलियारों में भूकंप मचा दिया है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मिर्जापुर वीरेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक पुष्पलता का शिक्षामित्र से दिया गया त्यागपत्र स्वीकार कर लिया गया है। स्वच्छ छवि व स्थानीय निवासिनी होने के नाते विधानसभा क्षेत्र में मजबूत दावेदारी मानी जा रही है ।बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने पुष्पलता के नाम पर मोहर भी लगा दिया है ।पुष्पलता व उनके समर्थकों में जबरदस्त हर्ष देखा जा रहा है ,भारी उत्साह के साथ पुष्पलता व उनके समर्थकों में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों में भी पुष्पलता के नाम पर सर्व सहमति देखने को मिला ।पुष्पलता के समर्थकों का मानना है कि अब मझवा विधानसभा क्षेत्र का असली विकास होगा अभी तक कोरे वादों के सहारे लोग चुनाव जीते रहे हैं लेकिन पुष्पलता के चुनाव मैदान में आने के बाद मझवा विधानसभा क्षेत्र के युवा नहीं रहेंगे बेरोजगार। रोजगार के लिए नहीं छोड़ेंगे अपना घर ,शहर ,जिला । प्रत्याशी के द्वारा इन वादों के साथ व अन्य ज्वलंत मुद्दों के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर ली गई है। प्रत्याशी के मुताबिक अब भ्रष्टाचार बेरोजगारी अत्याचार सहने का वक्त खत्म हो गया है। मझवा विधानसभा के चहुमुखी विकास के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रतिबद्धता व कटिबद्ध ता दोहराते हुए कहां की मझवा विधानसभा की जनता वर्तमान सरकार से वर्तमान व्यवस्था से ऊब चुकी है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं