समाचारGNM व ANM के कोर्स अब मिर्ज़ापुर में भी- पॉपुलर नर्सिंग स्कूल...

GNM व ANM के कोर्स अब मिर्ज़ापुर में भी- पॉपुलर नर्सिंग स्कूल एंड पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट

मिर्जापुर में शिक्षा के क्षेत्र में अब पहले से ज्यादा सुविधाएं व विकल्प मौजूद हैं ।यह बात पॉपुलर नर्सिंग स्कूल एंड पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के प्राचार्य ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। बताया कि पॉपुलर हॉस्पिटल द्वारा संचालित पॉपुलर नर्सिंग स्कूल एंड पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में कई तरह के कोर्स छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य हेतु कराए जाते हैं । जिसमें डिप्लोमा इन सिटी स्कैन ,डिप्लोमा इन ओ.टी., डिप्लोमा इन कार्डियोलॉजी, टेक्नीशियन डिप्लोमा इन डायलिसिस, टेक्नीशियन डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी के अलावा मुख्य रूप से जी. एन. एम. (3 वर्षीय) जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी व ए. एन. एम. (2 वर्षीय) के कोर्स भी कराए जाने से अब इन तमाम कोर्सों को करने के लिए मिर्जापुर जिला से बाहर नहीं जाना पड़ेगा ।स्वास्थ्य के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करने वाली यह व्यवस्था बेहतर भविष्य के लिए सुरक्षित माना जा रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं